वीडियो न्यूज़ : संयुक्त कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन : नीमकाथाना में डॉक्टर पर नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता, गाली गलौज करने का आरोप , डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 20 नवंबर 2024         
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के ESI औषधालय में के डॉक्टर  पर नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता, गाली गलौज करने का आरोप का मामला सामने आया है । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के  जिला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव और सभाध्यक्ष झुथाराम सैनी के नेतृत्व में नीमकाथाना ESI औषधालय में पदस्थापित डॉ. रविन्द्र यादव द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता, गाली गलौज और तीन नर्सिंग ऑफिसर्स को अनाधिकृत रूप से किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने बताया कि कलेक्टर नीमकाथाना को लिखित शिकायत कर चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र यादव को जल्द से जल्द निलंबित कर और गैर कानूनी कृत्यों की जांच करवाकर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नही हुई तो कर्मचारियों के रोष को देखते आंदोलन किया जाएगा।

जिला मंत्री सरिता सैनी ने बताया कि डॉ यादव द्वारा आए दिन अपने अधीनस्थ कार्मिको से शराब पीकर गाली गलौच और अभद्र व्यवहार किया करते हैं, तीन नर्सिंग अधिकारी (दिनेश यादव, दिनेश कुमार, सैनी और दीपेश कुमार यादव को बिना किस कारण के चिकित्सा निदेशालय जयपुर के लिए कर कार्यमुक्त किया गया। जो कि डॉ रविन्द्र कुमार यादव प्रभारी अधिकारी ESI औषधालय नीमकाथाना के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit