वीडियो न्यूज़ : नागरिक अभिनंदन समारोह, डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण : श्री स्वाधीन जाट, किसान छात्रावास और महाराजा सवाई जवाहर सिंह छात्रावास के वर्तमान व पूर्व छात्र हुए शामिल

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 20 नवंबर 2024         
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर

बिड़ला ऑडिटोरियम में बुधवार को जाट हॉस्टल के संस्थापक विजय पूनियां के नेतृत्व में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री स्वाधीन जाट, किसान छात्रावास और महाराजा सवाई जवाहर सिंह छात्रावास के वर्तमान व पूर्व छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर सर्वसम्मति से शारदा गोदारा को स्वाधीन जाट गौरी पूनिया गर्ल्स हॉस्टल की अध्यक्ष बनाया गया।

कार्यक्रम में विजय पूनियां के संघर्ष, सेवा और परोपकारी जीवन को लेकर बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रसारण किया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने विजय पूनियां के सामाजिक कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें जन्मदिन की भी बधाई दी।

इस दौरान महाराजा सवाई जवाहर सिंह जाट छात्रावास अध्यक्ष भगत सिंह लोहागढ़, कार्यक्रम संयोजक अरुण सिंह चौधरी, बीरबल गोवा, नरेंद्र बाटड़, मुकेश खोखर, सत्येंद्र पूनिया, यशपाल चौधरी, वार्डन रामस्वरूप गिल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि पिछले 50 साल में जाट हॉस्टल्स से निकले सैकड़ों विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में सफल होकर देश सेवा में अपनी पहचान बना रहे हैं। इनमें से अधिकतर छात्र हॉस्टल एल्यूमिनी पर आए और अध्ययनरत छात्रों को अपने सफलता के अनुभव भी साझा किए। साथ ही समाज के दूसरे छात्र-छात्राओं की मदद के लिए भी प्रेरित किया।

ये भी कार्यक्रम में पहुंचे :-

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री कन्हैयालाल, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक विकास चौधरी, अरुण चौधरी, आईएएस डॉ. आरु षि मलिक, पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, रणवीर पहलवान, विकास सिरोही, पूर्व न्यायाधीश हरसुखराम पूनियां, वीरेंद्र पूनियां, जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व डीजीपी डॉ. केराम बगड़िया, भरतपुर जिला प्रमुख जितेंद्र फौजदार, राजवीर सिंह, राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैसला आदि मौजूद रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit