वीडियो न्यूज़ : कलेक्ट्रेट में विद्युत विभाग की समीक्षा : बैठक में खेतडी मोड़ चौराहे से खेतडी रोड़ पर पोल शिफ्टिंग का उठा मुद्दा , अतिक्रमण के चलते नही हो पा रहा शिफ्टिंग का कार्य

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 21 नवंबर 2024         
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में कलक्टर ने विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर कहा कि जिले में सोलर के जितने भी प्रस्ताव आए है तथा जिन लोगों ने नीमकाथाना के वेन्डरों का चयन किया है वे वेन्डर डोर टू डोर जाकर लोगों को सोलर कनेक्शन के लिए प्रोत्साहित करे लोगों को प्रक्रिया आदि की पूर्ण जानकारी दे और इसके लाभ के बारे में बताए।

कलक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए की जिन लोगों ने जिले से बाहर अन्य जिलों के वेन्डरों का चयन किया हो तो उनके फॉर्म एडिट करवाने के लिए विद्युत विभाग नोडल अधिकारी से बात करे। जिले में जितने भी लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है उन सब लोगों से सोलर वेन्डरों को सम्पर्क करने के निर्देश दिए। जिन लोगों ने ऑन ग्रिड सोलर कनेक्शन लगवा लिया एवं सब्सिडी नहीं ली है तो उनके रजिस्ट्रेशन को निरस्त करवायें। सोलर कनेक्शन हेतु ग्राहकों को बैंकों से लोन लेने में आ रही समस्या के समाधान हेतु विद्युत विभाग को संबंधित बैकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में आये हुए प्रकरणों का जल्द समाधान करें।

अतिक्रमण के चलते पोल शिफ्टिंग अटका :-

जिला कलक्टर ने खेतडी मोड़ चौराहे से खेतडी की तरफ जाने वाली रोड़ पर पोल शिफ्टिंग का कार्य अतिक्रमण के चलते पूरा नही होने के कारण  नगर परिषद् व सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिया  । कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद् व सार्वजनिक निर्माण विभाग से समन्वय कर पोल शिफ्टिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित सोलर वेन्डर उपस्थित रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit