फोटो :फाइल फोटो
नागौर , 23 नवंबर 2024
रिपोर्ट : न्यूज़ टीम
जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल को 14077 वोटों से हराया दिया है। खींवसर विधानसभा में इस बार 115 सर्विस वोटर और 402 वरिष्ठजनों के वोट पोस्टल बैलट के जरिए आए थे। खींवसर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच प्रमुख मुकाबला रहा। कांग्रेस यहां बुरी तरह से पिछड़ गई ।
नागौर के सरकारी लॉ कॉलेज में 14 टेबलों पर ईवीएम की वोट काउंटिंग हुई । इसके साथ ही 4 टेबलों पर पोस्टल बैलट खोलकर गिने गए । जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के साथ ही केंद्रीय पर्यवेक्षक और भारी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व कार्मिक तैनात रहे ।
बता दे कि उपचुनाव के 12 प्रत्याशियों के लिए 13 नवंबर को खींवसर क्षेत्र के 75.66 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। मतदान के बाद से नागौर लॉ कॉलेज में 2 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए जिनमें ईवीएम रखी गईं थीं।
नर्वस नही होना :-
अंतिम राउंड के बाद हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया । बेनीवाल ने कार्यकर्ताओ से कहा - हार से निराश होने की जरूरत नही है । उन्हने कहा कि हाँ इतना जरूर है कि इस बार विधानसभा में हमारा विधायक नही होगा ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment