वीडियो एक्स्क्लूसिव : सामोता ने कहा - जनता ने कांग्रेस का किला फतह किया : झुंझुनू में राजेंद्र भांबू की जीत में वीरांगना सामोता का अहम रोल, पूर्व सैनिकों को एक जाजम पर लाने में हुई सफल

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना / झुंझुनू , 23 नवंबर 2024         
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब 

झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के राजेन्द्र भांबू ने कांग्रेस के अमित ओला को हराकर भाजपा का 20 साल का सुखा समाप्त कर दिया । झुंझुनूं की इस जीत में नीमकाथाना का कनेक्शन भी है । इस चुनाव में भाजपा नेत्री और प्रदेश सह संयोजक वीरांगना कविता सामोता को झुंझुनू के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के साथ अहम जिम्मेदारी थी । सामोता के पास पूर्व सैनिक परिवारों को एक जुट रखने की जिम्मेदारी थी

वीरांगना सामोता ने हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप से कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ , डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचन्द बैरवा के नेतृत्व सामूहिक जीत है । उन्होंने महाराष्ट्र सहित राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मतदाताओ का आभार जताया है

सामोता ने कहा कि विशेषकर झुंझुनू में जो हमे एतेहासिक जीत मिली है उसके अंतर्गत हमारे कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के साथ मुझे काम करने का अवसर मिला और मुझे जो सैनिको की जिम्मेदारी मिली थी । सात संगठन चलते है सैनिको के सातो संगठनो को पदाधिकारियों से मिलकर मैंने उन सभी को एक मंच पर बैठकर सबको एक किया और सभी भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताया

सामोता ने कहा कि एक जो वर्षो से कांग्रेस पार्टी मतदाताओ को गुमराह करती आ रही थी उस किले को  ढाह कर के भाजपा पर विश्वास जताया । ये पूर्व सैनिक परिवारों सहित सभी मतदाताओ की जीत हुई है । उन्होंने कहा कि झुंझुनू के मतदाता अब समझदार हो गए है । अब झुंझुनू का मतदाता कांग्रेस द्वारा भ्रमित नही होगा । अब तक कांग्रेस सिर्फ उन्हें बेकूफ बनाती आ रही थी

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit