फोटो :फाइल फोटो
जयपुर , 23 नवंबर 2024
रिपोर्ट : न्यूज़ टीम
राजस्थान उपचुनाव में भाजपा ने 7 में से 5 सीते जीतकर कर विपक्ष को शांत कर दिया । वही उपचुनाव में भाजपा की जीत ने ब्यूरोक्रेसी को भी संदेश दे दिया कि मज़बूत कौन है ? महाराष्ट्र की जीत पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा , महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को मिले ऐतिहासिक जनादेश एवं राजस्थान उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड महाविजय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व जनहित निर्णयों के प्रति देवतुल्य जनता के अटूट विश्वास एवं समर्थन की स्पष्ट मुहर है।
सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत पर मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया है। भाजपा के वोट शेयर में भी बढ़ोतरी हुई है। हम राजस्थान के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सीएम भजनलाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने हमारे इरादे को और मजबूत करने का कार्य किया है । उन्होंने कहा - ये जीत प्रधानमंत्री मोदी की नीति और कार्यकर्ताओं के समर्पण की है, 2023 के चुनावों से इस बार उपचुनावों में हमें 15% अधिक वोट मिले हैं।
सीएम की रणनीति कामयाब :-
भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के करीब दस महीने में इन सात स्थानों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर जिस प्रकार उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ बागी उम्मीदवार भी सामने आ गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने कुशल राजनीति का परिचय देते हुए न केवल उन्हें मनाया बल्कि पूरी एकजुटता के साथ उपचुनाव लड़कर वह राजनीति के नए जादूगर के रुप में उभरे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment