एक यूजर ने लिखा - भारत में वोट के बदले चावल की बोरियाँ ले जाएँ : अमेरिका में छिड़ी भारतीय चुनाव पर बहस : एलन मस्क ने लिखा , भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती , कैलिफोर्निया में 18 दिन बाद भी 15 मिलियन वोटों की गिनती जारी

फोटो  :फाइल फोटो 

दिल्ली / न्यू यॉर्क , 24 नवंबर 2024         
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब  

भारत के चुनाव को लेकर एक बार फिर अमेरिका बहस छिड़ी हुई है । यह बहस सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर छिड़ी हुई है । जिस पर लोगो की अलग अलग प्रतिक्रियाए सामने आ रही जहाँ एक यूजर लिखते है कि भारत ने एक ही दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती की। वही 18 दिन बाद भी कैलिफोर्निया में अभी 15 मिलियन वोटों की गिनती चल रही है। वही एक यूजर लिखता है , "भारत में वोट खरीदना आसान है। जहाँ भ्रष्टाचार का एक अलग ही स्तर है।"

इस बहस में एलन मस्क भी कूद पड़े है एलन मस्क ने भारत पर तंज कसते हुए एक यूजर के ट्विट को रिट्विट करत हुए लिखा है कि भारत ने एक ही दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती की। वही 18 दिन बाद भी कैलिफोर्निया में अभी 15 मिलियन वोटों की गिनती चल रही है

बता दे कि एलन मस्क ने इससे पहले भी EVM पर उठाया था मस्क उस यूजर के एक ट्विट को रिट्विट करते है , जिसमे यूजर एक न्यूज़ की कटिंग शेयर करते हुए लिखते है कि भारत ने एक ही दिन में 640 मिलियन वोटों की कैसे की , जहां धोखाधड़ी उनके चुनाव का मुख्य लक्ष्य नहीं है ?

चुनाव आयोग पर सवाल :-

एक यूजर लिखते है कि मतदान कई तिथियों में होता है लेकिन मतगणना एक ही दिन में होती हैऔर इस पर सभी भारतीयों का भरोसा है सिवाय दुःखी पिट्ठुओं के जो हारने पर शोर मचाते हैं। वही एक अलग चुनाव आयोग पर सवाल करते हुए लिखते है कि चुनाव कई दिनों तक चलते हैं, लेकिन मतगणना एक ही दिन में होती है। जो सुबह 8 बजे शुरू होती है और दोपहर 3-4 बजे तक यह स्पष्ट हो जाता है कि कौन जीत रहा है। जहाँ ईवीएम मशीनें अलग-अलग होती हैं, मशीनें पहले से प्रोग्राम की गई होती है । चुनाव आयोग ने ईवीएम को हैक करने की खुली चुनौती दी है। लेकिन किसी ने भी इस चुनौती को स्वीकार नहीं किया है।

अमेरिका के साथ तुलना :-

एक यूजर लिखता है कि भारत में मतदान लगभग एक महीने तक चलता है। अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियां होती हैं। इसलिए मतगणना भी छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित होती है। ऐसा कहने के बाद, और भारत की जनसंख्या को देखते हुए, एक ही दिन में गिने गए मतों की संख्या अभी भी कुल कैलिफ़ोर्निया मतों से अधिक है। मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश होता है और लोगों को मतदान करने के लिए मतदाता पहचान-पत्र की आवश्यकता होती है। दुनिया भर में यह एक सामान्य प्रथा है। यह हैरान करने वाला है कि अमेरिका में लोग सामान्य ज्ञान का विरोध क्यों करते हैं?

भारत मे चावल की बोरियां ले जाए :-

एक यूजर ने फ्री के राशन पर पर बड़ा तंज कसा है । यूजर लिखता है कि आप भारत में वोट देकर खरीद सकते हैं जैसे वोट देकर चावल की बोरियाँ लेकर गाँवों में जाएँ। अमेरिका में लोगो का मानना है कि लोगो को आप खरीद लीजिये या उनको अन्य मुद्दों पर भ्रमित करके चुनाव जीत सकते है । एक्स प्लेटफार्म पर भारतीय यूजर्स और अमेरिकी यूजर्स में जोरदार बहस छिड़ी हुई है ।कोई इसे अच्छा बता रहा है तो कोई अलोकतांत्रिक बता रहा है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit