वीडियो लाइव : किरोड़ीलाल बोले - हमारी सरकार संवेदनशील, यहां शून्यता क्यों.? : भाई की हार के बाद एक्शन में दिखे बाबा किरोड़ी लाल मीणा, 5 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में पीड़ित को ACB दफ्तर लेकर पहुंचे

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 29 नवंबर 2024         
रिपोर्ट :  न्यूज़ टीम

दौसा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्य़ाशी जगमोहन मीणा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा फिर से अपने पुराने वाले रोल में आ चुके हैं। किरोड़ी लाल मीणा आज 5 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर जयपुर में एसीबी दफ्तर पहुंचे। किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान एसीबी हैड डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से की मुलाकात की और मामले को लेकर पूरी जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ 92 साल के ड़ॉक्टर खरे भी रहे।

एसीबी हैड डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि कहा मैंने सीएम भजनलाल शर्मा से कह दिया। इसके बाद भी 92 साल का बुजुर्ग एसीबी के दरवाजे पर खड़ा है। मैं इसे उचित नहीं मानता, यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमारी सरकार संवेदनशील है, लेकिन यहां पर न जाने संवेदन शून्यता क्यों है? यह मेरे भी समझ से बाहर है।

इससे पहले एसीबी ऑफिस में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि डॉ खरे की 5000 करोड़ की जयपुर में प्रॉपर्टी है, भैरोसिंह जी जब अमेरिका गए थे तब इनको कहा था कि राजस्थान में कुछ इंवेस्टमेंट करो। जैसे अभी समिट हो रही ना वैसे…इन्होंने इंवेस्टमेंट किया, लेकिन इनकी जमीन पर 4 लोगों ने कब्जा कर लिया और ACB में 3 मामले दर्ज हैं जो प्रमाणिक है लेकिन एसीबी चुप है।

किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- भैरोंसिंह शेखावत ने अमेरिका जाकर डॉक्टर खरे को राजस्थान में निवेश का न्योता दिया था। इसके बाद उन्होंने करोड़ों रुपए लगाकर जयपुर में बहुत बड़ा अपोलो वेटरनरी कॉलेज खोला था। जो मौजूदा वक्त में 4 से 5 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।

पिछले कुछ सालों में वहां असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है। इसके बाद 2019 से ये राजस्थान सरकार के चक्कर ही काट रहे हैं। एसीबी में भी इन्होंने तीन केस दर्ज कर दिए। तीनों विभिन्न जांच अधिकारियों से प्रमाणित भी है। कहीं कोई सुनवाई या कार्रवाई नहीं हो रही है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit