फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 29 नवंबर 2024
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में आज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण को बंद करने एवं ओपीएस को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । इस विरोध प्रदर्शन में जिले भर के बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।
कर्मचारियों ने पहले विद्युत विभाग कार्यालय में सभा की और अधीक्षण अभियंता को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । उसके बाद विद्युत विभाग कार्यालय से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर जिला कलेक्टर शरद मेहरा को ज्ञापन सोपा।
महेश कुमार शर्मा जिला महामंत्री विद्युत श्रमिक संघ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जो विद्युत विभाग में जो निजीकरण किया गया है उसके विरोध में राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा अधीक्षण अभियंता ओर जिला कलेक्टर शरद मेहरा को मुख्यमंत्री एवं उप सचिव के नाम ज्ञापन सोपा गया।
दिनेश बिजारणियां जिला अध्यक्ष तकनीकी एसोसिएशन ने बताया कि विद्युत विभाग में किया जा रहे निजीकरण को बंद किया जाए इसके साथ ही OPS को लागू किया जाए । ठेका प्रथा को बंद किया जाए सहित अनेक मांगों को लेकर आज पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किया गया है ।
उन्होंने बताया कि अगर जल्द से जल्द हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment