वीडियो न्यूज़ : स्टूडेंट्स ने लगाई विभिन्न स्टाल्स : नीमकाथाना के सेम स्कूल में वार्षिक कार्निवल का आयोजन , प्राचार्य बोले - कार्निवल स्टूडेंट्स के लिए प्रतिभा दिखाने का मंच

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , नवंबर 2024         
रिपोर्ट :  किशोर सिंह लोचिब

जिला मुख्यालय पर स्थित सेम स्कूल नीमकाथाना में वार्षिक मेले का आयोजन हुआ।  विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह ने फीता काटकर वार्षिक कार्निवाल का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

मेले में स्कूली स्टूडेंट्स ने विभिन्न व्यंजनों की स्टाल्स लगाई। प्रधानाचार्य वरुण प्रताप ने सभी स्टाल्स का निरिक्षण किया । मेले में  कुल 80 स्टॉल लगाई गई । अलग-अलग खेलों के स्टॉल भी रही । इस दौरान घुड़सवारी सहित अन्य छोटे बच्चों के लिए बाउंसी लगाए गये।

विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप ने बताया कि कार्निवल स्टूडेंट्स के लिए प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मंच है । इसका उपयोग जीवन की व्यवहारिकता सीखने में किया जा सकता है । इस अवसर पर विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल सुमन तंवर , शिक्षक व शिक्षीकाए और अभिभावक  मौजूद रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit