फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 01 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
जिला मुख्यालय पर रविवार को चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । छावनी में नेत्र चिकित्सा शिविर कपिल स्मारक समिति और शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ । शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों को लाभ पहुंचाया गया।
कपिल स्मारक समिति और शंकरा आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस शिविर में 250 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई। जांच के दौरान 125 मोतियाबिंद रोगियों की पहचान की गई, जिन्हें ऑपरेशन के लिए जयपुर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा जाएगा, वहां उनकी आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा।
इस शिविर में सेवा प्रदान करने वालों में संजीव मोदी, सोहनलाल सैनी, माडूराम सैनी, राजेंद्र मीणा, गणेश मोदी, और वीरेंद्र स्वामी प्रमुख रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment