फोटो :फाइल फोटो
जयपुर , 03 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : न्यूज़ टीम
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार एक खिलाफ जयपुर के बड़ी चौपड़ पर बड़ी संख्या में आरएसएस के स्वयंसेवकों, साधु-संतों व हिंदू संगठनों के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए भारत सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने और बांग्लादेश पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाने की मांग की।
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा-कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां सनातियों के साथ नहीं। उन्होंने कहा ये जिहाद नहीं चलेगा और इनका जवाब देने के लिए करोड़ों सनातनियों की सेना तैयार है।
बालमुकुंद आचार्य बोले - बांग्लादेश के जिहादी लोग है जो ऐसा कृत्य कर रहे हैं, उनको हम यहां से चेतावनी देना चाहते है कि आज हजारों की संख्या में सनातनी है। ये जिहाद अब नहीं चलेगा। ये जिहादी किस्म के लोग अब बर्दाश्त नहीं होंगे। इस प्रकार की मानसिकता वाले लोग जो दूसरे लोगों को बर्दाश्त नहीं करते, इस प्रकार के लोग अब नहीं चलेंगे।
उन्होंने कहा-अब ये जिहादी लोग इस तरीके की हरकतें करना बंद कर दें, अन्यथा ये सभी सनातनी, भगवा हिंद की फौज तैयार खड़ी हो गई है खुद मुकाबला करने के लिए। आज हम लोग बड़ी चौपड़ पर सिर्फ एक सूचना के रूप में इकट्ठे हुए कि हम बांग्लादेश में रह रहे सनातनियों के साथ खड़े है। आगे जरूरत पड़ी तो हम बांग्लादेश की ओर भी बढ़ जाएंगे।
कांग्रेस सहित विपक्ष पर साधा निशाना:-
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन आज तक मैंने कांग्रेस और कांग्रेस के मित्र प्रवक्ता के मुंह से यह नहीं सुना कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वो गलत हो रहा है। आज तक कांग्रेसियों ने यह नहीं कहा- बांग्लादेश में भाई-बहनों के साथ, सनातनियों के साथ और मंदिर मठों के साथ जो हुआ हे वो गलत हुआ है और वो भारत सरकार के साथ है। इनको तुष्टिकरण की राजनीति करनी है और वोट के लिए सिर्फ जीना है। यहां पर सारे सनातनी समझ गए हैं। भारत के संपूर्ण निवासी समझ गए हैं कि इस देश का विकास, उन्नति और तरक्की, इस देश का भगवा और तिरंगा किसके साथ है।
उन्होंने कहा- यह संदेश भी चला गया है कांग्रेस और विपक्षियों का, ये ममी बेटा, दीदी जिजाजी की पार्टी का और बाप बेटे की पार्टियों का। ये चार लोगों की पार्टियों का यह संदेश भी चला गया कि ये सनातनियों के साथ ना भारत में है, ना ये सनातनियों के साथ बांग्लादेश में है और ना सनातनियों के साथ पाकिस्तान में खड़े है।
बता दे कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत के हिंदू समाज में आक्रोश है। जिसकी वजह से राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद ने भी सोमवार को प्रदर्शन किया और अत्याचारों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की थी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment