फोटो :फाइल फोटो
जयपुर , 04 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : न्यूज़ टीम
राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीती रात परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को रोकने करने के लिए पुलिस ने उनके घरों पर दबिश दी। इस दौरान भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर CI पर भड़क गए ।
उधर आज दिन में पुलिस की कार्रवाई से नाराज किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को इन युवाओं को लेकर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर कई सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि बेवजह पुलिस ने छात्र नेता को उसके पत्नी के साथ कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान CI मंत्री से कहती रही कि सर आप गुस्सा क्यों हो रहे हैं? आराम से बात करिए। तमतमाए मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी साउथ से भी बात की। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
CI की नौकरी पर उठाए सवाल:-
मंत्री किरोड़ीलाल ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के आवास पर प्रेसवार्ता में महेश नगर सीआई कविता शर्मा की नौकरी पर ही सवाल खड़े किए। किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि कविता शर्मा की नौकरी फर्जी तरीके से लगी है, कविता शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वो खिलाड़ी नहीं है फिर भी खेल कोटे से नौकरी हासिल की है, उस पर FIR होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि डीसीपी संजीव जैन ने इसकी जांच की थी। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, मुकदमा नंबर भी बताया है। इसकी जांच एटीएस ने की है। उन्होंने कहा कि एटीएस ने प्रमाणित किया है कि कविता शर्मा दोषी है। इसके खिलाफ जांच अभी तक पड़ी है, इसके खिलाफ कार्रवाई तो दूर की बात उसे जयपुर में एक थाने का इंचार्ज बना रखा है।
दरसल मंगलवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे महेश नगर सीआई कविता शर्मा एसआई भर्ती रद्द करने की मांग रहे छात्र नेता विकास विधूणी के घर पहुंची थीं। महेश नगर के महावीर नगर में विधूणी अपनी पत्नी अनिता गुर्जर के साथ किराए पर रहता है। रात करीब 11 बजे इसकी भनक किरोड़ीलाल को लगी। वो भी फौरन वहां पहुंचे।
किरोड़ीलाल मीणा ने सीआई पर जबरन छात्र-छात्राओं के घर घुसने, उनके कमरे में ताला लगाने, उनके परिवार और मकान मालिकों को परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधूणी को पत्नी के साथ कमरे में पुलिस ने बंद करके ताला लगा दिया था।
इंटेलिजेंस रिपोर्ट गलत :-
मंत्री मीणा ने बताया कि पीएम के जयपुर दौरे को लेकर गलत इंटेलिजेंस रिपोर्ट दी गई है। पुलिस को आशंका है कि छात्र नेता और अभ्यर्थी पीएम के सामने प्रदर्शन करेंगे। इसलिए पुलिस इस तरह लोगों को परेशान कर रही है। इस दौरान मंत्री ने कविता को जमकर फटकारा।
मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने ये आरोप गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के सरकारी आवास पर पहुंचकर एक प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए हैं। मंत्री किरोड़ी मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इंटेलीजेंस की तरफ से सरकार को यह रिपोर्ट भेजी गई है कि मैं राजस्थान की इनवेस्टमेंट समिट में विघ्न डालना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बड़ा शर्मनाक है। क्या एक मंत्री होकर मैं ऐसा करूंगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment