वीडियो एक्स्क्लूसिव : इन्द्रज बोले - ये सब सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए :भाजपा विधायक कुलदीप ने कांग्रेस के पूर्व विधायक इंद्राज पर लगाया तंत्र - विद्या करवाने का आरोप, वीडियो वायरल

फोटो  :फाइल फोटो 

कोटपूतली / विराटनगर , 05 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : एडिटर

राजस्थान की राजनीति में में अब तंत्र विद्या की एंट्री हो चुकी है । विराटनगर से भाजपा विधायक कुलदीप धनकड़ ने पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर पर तंत्र विद्या करवाकर मरवाने का आरोप लगाया है । इससे जुड़ा सोशल मीडिया पर एक 6 मिनट 41 सैकेंड का एक विडियो वायरल हुआ, जिसमें विधायक कुलदीप धनकड़ ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर दावा किया कि 2023 के चुनाव के दौरान उनकी जान लेने के लिए दो बार तंत्र विद्या का प्रयोग किया गया था। एक बार निकटवर्ती ग्राम भुरीभडाज और एक बार जयपुर से उनपर तंत्र प्रयोग कराए गए। इस खुलासे के बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।

 

हालांकि हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप इस बात की पुष्टि नहीं करता। आधुनिक युग में भी इस तरह के अंधविश्वास की बात की जा रही है। वर्तमान भाजपा विधायक की ओर से तंत्र-मंत्र की चर्चा की गई है। जिसके बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

पावटा उप जिला अस्पताल विवाद के बाद उठा मुद्दा :-

दरसल पिछले दिनों राजस्थान सरकार की बजट घोषणा में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पावटा को उप जिला अस्पताल में अपग्रेड करने की घोषणा की गई थी। विधायक कुलदीप धनकड़ ने हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं की संगठन पर्व कार्यशाला बैठक में इसे ग्राम लाडाकाबास में शिफ्ट करने की बात कही, जिससे पावटा कस्बे में जबरदस्त आक्रोश फैल गया।

विराट नगर से ही पूर्व कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन छेडऩे का आह्वान किया और पावटा में ही अस्पताल बनाने की मांग पर राजनीतिक मुद्दा खड़ा हो गया

तंत्र विद्या का आरोप :-

पावटा उप जिला अस्पताल विवाद के बीच विधायक कुलदीप धनकड़ ने सोशल मीडिया पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें तंत्र विद्या से मारने की दो बार साजिश रची गई थी जिसमें वह अपने आध्यात्मिक गुरु की कृपा से बच गए। हालांकि विधायक ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया परंतु अपने बयानों में कई बार पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर का नाम लिया जिससे लोगों की शंका का केंद्र इंद्राज गुर्जर बन गए।

पूर्व विधायक की तीखी प्रतिक्रिया:-

पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने कुलदीप धनकड़ के सोशल मीडिया आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैं तो अचंभित हूं, अरे शर्म करो...लेवल गिरा दिया राजनीति का, अगर तंत्र विद्या ही मेरे पास इतनी मजबूत होती तो मैं तो चुनाव ही जीत जाता तंत्र विद्या से, मरवाने की क्या जरूरत थी"

गुर्जर ने भी सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि “यदि उनके आरोपों में सच्चाई है तो उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच की मांग करता हूं।” ये सब सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कुलदीप धनकड़ को नसीहत देते हुए कहा कि “विराटनगर क्षेत्र प्यार और भाईचारे की मिसाल रहा है। 21वीं सदी में इस तरह की ढकोसले वाली राजनीति न करें बल्कि मुद्दों और विचारधाराओं की राजनीति करें।”

राजनीतिक गर्मी बढ़ी :-

इस विवाद ने विराटनगर में राजनीतिक गर्मी और बढ़ा दी है। जहां जनता अस्पताल के मुद्दे पर हल चाहती है, वहीं तंत्र विद्या और व्यक्तिगत आरोपों ने राजनीति को नई दिशा दे दी है।

आश्चर्य और कोतूहल से भरे क्षेत्र के निवासी पूछ रहे हैं कि क्या यह सिर्फ कोई चुनावी विवाद है? या चल रहे अस्पताल के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है,या सच में तंत्र विद्या से विधायक को मारने की कोशिश हुई ? हालंकि राजनीती में आरोप - प्रत्यारोप चलते रहे है लेकिन पहली बार ऐसा मामला आया है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit