वीडियो लाइव : मंत्री किरोड़ीलाल के CI कविता शर्मा पर गंभीर आरोप : मंत्री किरोड़ीलाल ने दिखाया पीएम मोदी का वीडियो, बोले - सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा.?

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 06 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : एडिटर  

राइजिंग राजस्थान से पहले भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अपनी ही सरकार से नाराज । मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा - सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा.?

जयपुर में प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। सीआई कविता शर्मा इतनी असरदार है कि कांग्रेस के शासनकाल में भी उसका बाल बांका नहीं हुआ। अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेसवार्ता में पीएम मोदी का एक वीडियो सुनाते हुए बुधवार को पुलिस की दबिश पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस परिजनों को बिना बताए हिरासत में नहीं ले सकती। पीएम मोदी ने एक सभा में कहा था कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति को बिना लिखित में सूचना दिए हिरासत में नहीं ले सकता है। सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा।

आगे किरोड़ी लाल मीणा ने कहा इस दबिश की दहशत के बाद युवती की दादी की मौत हो गई। मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को रात में कार्यवाई करने से मना किया लेकिन वो नहीं रुकी। जिसकी वजह से मुझे मौके पर जाना पड़ा।

महेश नगर सीआई कविता शर्मा देर रात छात्र नेता विकास विधूणी के घर पहुंची थीं।

इस मौत के लिए उन्होंने सीधा-सीधा महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों तक ये बात पहुंचाई है। इस दौरान BNS का हवाला देकर कहा कि रात में युवती की अवैध गिरफ्तारी एक तरह से अपहरण है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी कविता शर्मा के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा कर चुके, फिर किसकी मेहरबानी से बची हुई हैं।

पीएम मोदी ने दिया था ये बयान:-

किरोड़ीलाल मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान CI कविता शर्मा द्वारा आधी रात को की गई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी के इस भाषण का जिक्र किया। पीएम मोदी ने हाल में चंडीगढ़ में कहा था कि अब पुलिस किसी भी व्यक्ति को अपनी मर्जी से हिरासत में नहीं ले सकेगी।

अपनी सरकार पर जासूसी के आरोप :-

इससे पहले मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने ये आरोप गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के सरकारी आवास पर पहुंचकर एक प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए थे। मंत्री किरोड़ी मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इंटेलीजेंस की तरफ से सरकार को यह रिपोर्ट भेजी गई है कि मैं राजस्थान की इनवेस्टमेंट समिट में विघ्न डालना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बड़ा शर्मनाक है। क्या एक मंत्री होकर मैं ऐसा करूंगा।

इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मेरे ऊपर केस करवाने वालों में कई अधिकारी के साथ कुछ बड़े नेता भी शामिल है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit