फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 19 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : एडिटर
संसद परिसर में गुरुवार को भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "राहुल गांधी ने आज भाजपा के दो सांसदों को धक्का दिया, जो अब अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस माफ़ी मांगे । संसद कोई कुश्ती का मैदान नहीं है।
किरेन रिजिजू ने कहा- राहुल ने महिला सांसदों को धक्का दिया। ये शर्मनाक है, हम विश्वास भी नहीं कर पा रहे । राहुल ने जिस तरह से 2 सांसदों को मारा है, अगर हम भी वैसे ही हाथ उठाते तो क्या होता। हमारे पास संख्या बल ज्यादा है। राहुल गांधी के व्यवहार के लिए पूरी कांग्रेस को संसद और देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। संसद कोई कुश्ती का मैदान नहीं है।
गृह मंत्री अमित शाह के 17 दिसंबर को अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर संसद में लगातार दूसरे दिन हंगामा हुआ। गुरुवार को संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने विरोध मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर पहुंचे।
लोकसभा-राज्यसभा में भी विपक्ष ने हंगामा किया। कांग्रेस की मांग है कि गृह मंत्री माफी मांगें। सदन के अंदर जय भीम के नारे लगाए। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हम उनके (भाजपा) जाल में नहीं फंसने वाले हैं। अब देश के सामने एक ही सवाल है कि देश के गृह मंत्री महान अंबेडकर जी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? आप हमें गिरफ्तार कर सकते हैं। आप हमारे खिलाफ FIR दर्ज कर सकते हैं लेकिन हम बार-बार यही सवाल पूछेंगे और यही मांग करेंगे कि अमित शाह इस्तीफा दें और माफी मांगें।"
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं। जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता है। इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की। अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है... इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें। इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता?... मैं भाजपा सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें।"
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में घायल सांसद प्रताप सारंगी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "उनकी हालत जानने के लिए अस्पताल गई थी। डॉक्टरों से बात की। भगवान से प्रार्थना है कि वे जल्द ठीक हो जाएं।"
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment