वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में ब्लास्टिंग से स्टूडेंट्स भय में : सरस्वती कॉलेज में गिरे ब्लास्टिंग से पत्थर , कलक्टर को ज्ञापन देकर रोक लगाने की मांग

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 19 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना जिले में लगातार अवैध खनन , परिवहन और अवैध ब्लास्टिंग लगातार बढती जा रही है । इससे अछूते शिक्षण संस्थान भी नही है । भराला मोड़ के पास सरस्वती टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र - छात्राओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अवैध ब्लास्टिंग को रोकने की मांग की है ।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि महाविद्यालय के पास एक मोदी प्लांट के द्वारा निरतंर बलास्टिंग होती रहती है ।  जिसका कपंन भूकंप से भी बडा भयावह है।  इस दौरान पूरा भवन थर्रा उठता है ।

कॉलेज की टीचर डॉ. विजय लक्ष्मी ने बताया कि यहां अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राए व अध्यापक हमेशा भय के माहोल में रहते है।  कई बार तो छोटे बडे पत्थर भी महाविद्यालय परिसर में आ गिरते है । हाल ही मे करीब 10-12 दिन पहले बलास्टिंग के दोरान एक पत्थर परिसर में आ गिरा था जिस से महाविद्यालय का एक कर्मचारी हताहत होने से बाल-बाल बच गया था तथा इसी डर से वह कर्मचारी महाविद्यालय छोडकर चला गया।

उन्होंने बताया कि पूर्व मे 21 नवम्बर शिकायत दी गयी थी। जिस पर कल यानि 18 दिसम्बर को पंलाट के कुछ कर्मचारी महाविद्यालय में एक सर्वे प्रार्थना पत्र लेकर आये थे तथा उस पर हस्ताक्षर करने के लिये अनावश्यक दबाव व भय बना बनाने लगे ।

कॉलेज के छात्र छात्राओ ने बताया कि जैसे ही कॉलेज में क्लास शुरू होती है, तो ब्लास्टिंग का शोर भी शुरू हो जाता है, जिससे सभी छात्र भयभीत हो जाते हैं। ब्लास्टिंग से धूल-मिट्टी उड़ती है, जो अध्ययन में भी बाधा डालती है।

छात्र छात्राओ ने कलक्टर से इस भारी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने की अपील की है। छात्र छात्राओ ने चेतावनी दी है कि अगर इस पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे , जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

इस दौरान मोनिका निमोरिया, धनश्याम, योगेश, अंजू सैनी, रीना, कविता, प्रियंका बासोटिया, पायल अग्रवाल, अनिता सैनी, कृष्णा सिराधना, पूजा मीणा, संकित नेहरा, जकसिर, अजय, रमेश कुमार जांगीड़ सहित सैकड़ो की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल रहे

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit