फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली / जयपुर , 19 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : एडिटर
राज्य में भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरा होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल एक साथ दिल्ली गए। ऐसे में माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार व प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई होगी।
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्विट कर बताया कि आज राजधानी नई दिल्ली में नवनिर्माणाधीन राजस्थान हाउस का विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने, गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन करने एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
डांगा या राजेन्द्र भांबू :-
जानकार सूत्रों का कहना है कि भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उपचुनाव से पहले से ही चर्चा चल रही थी। वही अब चर्चा है कि उपचुनाव में 7 विधानसभा सीटों में 5 सीटों पर जीतने पर वाले विधायकों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। ऐसे में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, खींवसर सीट पर बीजेपी को 16 साल बाद जीत दिलाने वाले रेवंतराम डागा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। उधर, झुंझुनूं से बीजेपी के विधायक राजेंद्र भांबू ने 21 साल जीत हासिल की है। ऐसे में राजेंद्र भांबू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। इसको लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा है ।
हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप के सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल का विस्तार मंत्रियों और विधायकों के परफॉर्मेंस के आधार पर हो सकता है। वहीं, जातिय और क्षेत्रीय समीकरण को भी आधार बनाकर मंत्री बनाया जा सकता है। ऐसे में अच्छा कार्य करने वाले मंत्रियों को प्रमोशन मिल सकता है। जबकि ख़राब परफॉरमेंस वाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर रास्ता भी दिखाया जा सकता है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment