वीडियो न्यूज़ : भाजपा विधायकों पर मिलीभगत के आरोप : डोटासरा ने CM भजनलाल को दी खुली चुनौती, बोले- ‘एक साल का काम लेकर आएं, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।’

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 19 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : एडिटर

राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल में किए कामों में खामियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होकर भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला।

इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विधायक रोहित बोहरा मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने ईआरसीपी, मदन दिलावर, पेपर लीक आदि मुद्दों पर भाजपा सरकार पर घेरा।

डोटासरा ने बीजेपी सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल बताया। उन्होंने सरकार में माफिया राज हावी होने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। डोटासरा ने सीएम को एक साल के कामकाज पर जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर खुली बहस की चुनौती भी दी है।

डोटासरा ने कहा- भाजपा विधायकों के अवैध खनन को फायदा पहुंचाने के लिए सड़कें मंजूर करवाई। हद तो तब हो गई, जब बीजेपी के चुने हुए जनप्रतिनिधि माफिया के साथ मिल गए। विधानसभा जब शुरू होगी तो हम सबूतों के साथ बताएंगे कि बीजेपी नेताओं के अवैध बजरी खनन के लिए सड़कें स्वीकृत की गईं। उन्होंने कहा कि यह इसलिए किया ताकि भाजपा विधायकों की मिलीभगत से अवैध बजरी खनन कर सकें। अवैध तरीके से पैसा कमा सकें।

उन्होंने कहा - सरकार ने एक साल में जनता के लिए कुछ किया नहीं है। मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव देता हूं, सीएम सरकार के एक साल के कामकाज पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली या मेरे साथ अल्बर्ट हॉल पर मीडिया के सामने खुली बहस करें। जनता दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी। सीएम अपनी सफलताएं बता दें और हम उनकी विफलताएं बता देंगे।

‘विपक्ष पर फूल कौन बरसाता है’:-

प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद एक मीडियाकर्मी ने डोटासरा से खाचरियावास द्वारा सीवरेज के गंदे पानी का उपयोग करने का मुद्दा उठाने पर सवाल पूछा। जिस पर डोटासरा ने कहा कि ‘विपक्ष पर पानी ही फेंका जाता है, फूल कौन बरसाता है। जनता पर सरकार फूल बरसाए, हम इसके लिए संघर्ष कर रहे है और करते रहेंगे।’

डोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री तो दिल्ली अप-डाउन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को एक हेलिकॉप्टर तो दिल्ली से अप-डाउन करने के लिए ही किराए पर ले लेना चाहिए, क्योंकि लगभग रोज ही अप-डाउन करना पड़ता है। इनको तो पर्ची दिल्ली से लेकर आनी पड़ती है। सारी पर्चियां वहीं से आ रही हैं। सुना है आज भी गए है

डोटासरा ने कहा- सरकार की पहली विफलता यह है कि इन्होंने कांग्रेस सरकार के 800 कामों की समीक्षा करने की घोषणा की थी। आज तक एक भी काम की समीक्षा नहीं हुई है। इन्होंने सर्कुलर निकाल कर पिछली सरकार के समय के सारे टेंडर और कामों को होल्ड पर रखा था। वे आज तक अटके पड़े हुए हैं, एक भी काम शुरू नहीं किया। बीजेपी ने हमारे राज में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, लेकिन आज कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न है। कोई पूछने वाला नहीं है। बच्चियों से रेप हो रहे हैं। एससी-एसटी पर अत्याचार हो रहे हैं।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit