लाइव : भांकरोटा टैंकर ब्लास्ट में 10 जिंदा जले : राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल ने जताया दुःख , मृतकों के परिजनों को 5 लाख , घायलों को 1 लाख आर्थिक सहायता

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 20 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : एडिटर

आज सुबह अजमेर हाइवे पर भांकरोटा में हुए भीषण हादसे में अब तक 10 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, 35 से ज्यादा घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। जयपुर में हुए भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।

मुख्यमंत्री ने लिखा - जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।

उन्होंने कहा - अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटना पर गहरा दुख जताते हुए हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50,000 रुपए की सहायता दी जाएगी।

पुलिस के अनुसार इसी गैस टैंकर में ब्लास्ट हुआ था। जब धमाका हुआ तो इसके पीछे एक स्लीपर बस भी थी।

जानकारी के अनुसार जयपुर-अजमेर हाइवे पर आज सुबह करीब 5.30 बजे भांकरोटा के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरा टैंकर यू टर्न लेते वक्त एक ट्रक से भिड़ गया। हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। टैंकर में ब्लास्ट के बाद 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

पोटली में ट्रक ड्राइवर के अवशेष’:-

इस अग्निकांड ने देशभर को झकझोर दिया है। इस हादसे से रूह कंपा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक झकझोर देने वाली तस्वीर घटनास्थल और एसएमएस अस्पताल मोर्चरी से सामने आई है, जिसे देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें, जिस टैंकर में हादसा हुआ, उसके ड्राइवर के अवशेष सिर्फ इतने बच्चे थे कि वह एक पोटली में बंद करके एंबुलेंस में रखे गए। उसके बाद एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में लाए गए।

100 मीटर दूर क्रूड ऑयल की पाइप लाइन:-

गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम(फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर गेल की पाइप लाइन गुजर रही है। यहां बीपीसीएल का एलपीजी से भरा टैंकर जा रहा था, जिसे लोडेड कंटेनर ने आकर टक्कर मारी, जिससे लिक्विड रूप में एलपीजी निकल कर फैल गई। इस वजह से यह पूरा एरिया आग का गोला (फायर बाॅल) बन गया।

 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit