फोटो : फाइल फोटो
नीमराणा , 20 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : एडिटर
सीएम भजनलाल शर्मा आज नीमराना पहुंचे। जहां से सीएम काफिले के साथ हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले एएसआई सुरेंद्र सिंह ओला के पैतृक गांव माजरा काठ पहुंचे और एएसआई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएम ने एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी, बेटा-बेटी, माता-पिता से मुलाकात की। साथ ही परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
इससे पहले एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत के अगले दिन गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मृतक परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें सांत्वना दी थी।
दरअसल, 11 दिसंबर के दिन सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले का जयपुर के एनआरआई सर्किल के समीप एक्सीडेंट हो गया। एक तेज रफ्तार टैक्सी रॉन्ग साइड से आकर काफिले के अंदर घुसकर वाहन को टक्कर मार दी।
इस दौरान सुरक्षा में तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन टैक्सी पुलिसवाले को टक्कर मारते हुए काफिले में जा घुसा। इस घटना में ASI सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
एएसआई की पत्नी सविता ने सीएम को ज्ञापन सौंप पति को शहीद का दर्जा देने, बेटे को नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी देने, बेटी को राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी देने की मांग की है। साथ ही सुरेंद्र सिंह की नौकरी के कार्यकाल तक पूरी सैलरी देने और उसके बाद नियम अनुसार पेंशन देने की मांग की। जिसके बाद सीएम भजनलाल ने एएसआई की पत्नी सविता चौधरी को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
सीएम के साथ वन मंत्री संजय शर्मा, विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड़, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, तिजारा विधायक महंत बालकनाथ, पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, कोटपूतली- बहरोड एसपी दुष्यंत राजन, बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव सहित भाजपाई मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment