कार्यक्रम की तैयारियां पूरी : जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर का 81वा स्थापना दिवस सोमवार को

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर , 20 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
 

जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान स्थित रणमल सिंह किसान आडिटोरियम में सोमवार 23 दिसम्बर सुबह 11 बजे से जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर का 81 वा स्थापना दिवस एवं दानवीर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

प्रेस सचिव हरिराम मील ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि एल आर बुरड़क (रिटायर्ड आई एफ एस प्रिंसिपल सेक्रेटरी मध्य प्रदेश सरकार), रतनलाल मुंड(रिटायर्ड सेशन न्यायाधीश), महेंद्र सिंह चौधरी (रिटायर्ड आईजी राजस्थान पुलिस), बी एल भादानी (रिटायर्ड HOD हिस्ट्री अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी), जसाराम चौधरी (रिटायर्ड आर ए एस राजस्थान सरकार), सुख राम खोकर(रिटायर्ड आर ए एस राजस्थान सरकार राजस्थान) समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान के अध्यक्ष गणेश बेरवाल, के डी नेहरा, डॉक्टर युद्धवीर महला, सुरेश थालोड़, ओकार मल मुंड,सोहन बाजिया, बनवारीलाल बाजिया, सुरेश बगड़िया आदि पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा टीम बनाकर समारोह के आमंत्रण पत्र गणमान्य जनों को देकर व भिजवा कर समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया जा रहा है तथा सभी आए हुए मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था  की गई है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit