फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 20 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना नगर परिषद में सीमांकन व वाडों के परिसीमन का कार्य चल रहा है। परिसीमन की पूरी प्रक्रिया तीन महीने में पूरी होगी । इस बीच स्वायत शासन विभाग ने नगर परिषद् के सीमा विस्तार मंजूरी दे दी है ।
नगर परिषद सीमा विस्तार में तीन ग्राम पंचायतों के सात गांवों को शामिल किया गया है। इसमें मौजूदा नगर परिषद क्षेत्र में गोडावास, हीरानगर व कुरबड़ा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इससे नगरपरिषद की जनसंख्या 36231 से बढ़कर करीब 52 हजार हो जाएगी।
40 हो जाएगी वार्डों की संख्या:-
शहरी क्षेत्र में सीमा विस्तार के साथ वाडों का पुनर्गठन हो रहा है । इसमें प्रत्येक वार्ड में जनसंख्या का अनुपात 10 फीसदी तक कम या ज्यादा हो सकता है। वार्डों का पुनर्गठन कर 30 दिसंबर तक प्रस्ताव तैयार कर प्रकाशन किया जाएगा। 19 जनवरी 2025 तक परिसीमन के प्रस्ताव पर दावे-आपत्ति आमंत्रित की जाएगी। 20 जनवरी से 8 फरवरी तक दावे-आपत्तियों के साथ प्रस्ताव पर टिप्पणी के साथ राज्य सरकार को भेजा जाएगा। 9 फरवरी से एक मार्च तक राज्य स्तर पर दावे-आपत्तियों का निस्तार कर अनुमोदन किया जाएगा।
सीमा विस्तार में गोड़ावास, हीरानगर व कुरबड़ा ग्राम पंचायतों के सात गांव शहरी क्षेत्र का हिस्सा होंगे। इसके बाद मौजूदा वाडों की संख्या 35 से बढ़कर 40 हो जाएगी। सीमा विस्तार में गोडावास पंचायत के गोडावास, राजनगर व नीमकाथाना ग्रामीण राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। हीरानगर पंचायत का हीरानगर गांव और कुरबड़ा पंचायत के कुरबड़ा, मालनगर और बृसिंहवास नगर परिषद का हिस्सा बन गए है ।
इन तीन ग्राम पंचायतो के 7 गाँवो की 2011 के अनुसार जनसँख्या 15796 है । वही 36231 आबादी वर्त्तमान क्नगर परिषद् एरिया की है जो अब बढ़कर करीब 52027 हो जाएगी।ऐसे में यहाँ 5 वार्ड बढ़कर 40 वार्ड बनेंगे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment