प्रशासन गांवों की ओर अभियान : नीमकाथाना जिले की दो पंचायत समितियों में शिविर हुए आयोजितः एक ही छत के नीचे मिली सभी विभागों की सेवाएं

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 20 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब

सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत नीमकाथाना जिले की दो पंचायत समितियों विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी विभागों की  सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं, जहां ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। ग्रामीणों की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शिविर स्थल पर ही मौजूद रहे।

अजीतगढ़ में सुशासन सप्ताह के तहत लगे शिविर में 1286 परिवाद प्राप्त हुईं, जिन मे से 1095  परिवादों का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। वही नीमकाथाना में लगे शिविर में 15 परिवाद प्राप्त हुए जिन में से 12 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। लम्बित परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

शिविर में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए रोजगार, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा और अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की सेवाएं दी गईं।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit