फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 20 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : एडिटर
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । प्रदेश भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुलाकात की तस्वीर को रिपोस्ट करते हुए बधाई दी है। ऐसे माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे को दिल्ली से कोई बड़ा पद मिल सकता है। पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर राजे का नाम चल रहा है।
दूसरी तरफ इस मुलाकात को भजनलाल सरकार के आगामी मंत्रीमंडल विस्तार के साथ देख जा रहा है । माना जा रहा है कि राजे समर्थको को भी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है ।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उन्होंने बारां-झालावाड़ में विकास कार्यों को लेकर सरकार की बेरूखी को लेकर भी शिकायत की। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री मिलते है तो मान-सम्मान देते है लेकिन काम नहीं होते। उनकी कोई पद में रूचि नहीं है, बस केवल सरकार प्रदेश के लिए अच्छा काम करे, जिससे हम 2028 में फिर से रिपीट कर सकें।
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने राजे को विकास कार्य करने का भरोसा दिलाया। साथ ही पार्टी के साथ काम करने की सलाह दी है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment