फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 21 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट :मयंक कुमार त्रिपाठी
जिले में दबोह उपतहसील के ग्राम सिंगोसा के शासकीय रास्ते पर वर्षों से किये गये अवैध अतिक्रमण को लहार एसडीएम विजय यादव के निर्देश पर प्रशासनिक अमले ने शुक्रवार को कार्यवाही करके हटया ।
जानकारी के अनुसार सिंगोसा गांव से सर्वे क्र.सर्वे नंबर 18 के 1.13 हैक्टयर रकबा पर गांव के ही जगत सिंह पुत्र बुद्ध सिंह यादव, भान सिंह पुत्र राजा सिंह यादव, रामस्वरूप पाल, बादाम पाल, संतराम पाल एवं रामदयाल पुत्र दुर्गाई झा द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध कर लिया गया था। जिसे शुक्रवार को एसडीएम विजय यादव के निर्देश पर नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा द्वारा राजस्व विभाग एवं पुलिस बल की मौजूदगी में हटा दिया गया।
अंधेरा होने के कारण पूरा अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका, जिससे आज फिर से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जावेगी।
लगभग 1 किलोमीटर का रास्ता हुआ बहाल :-
अतिक्रमण की शिकायत तहसीलदार से ग्राम पंचायत के द्वारा ठहराव प्रस्ताव डालकर की गई थी। नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा के द्वारा सीमांकन दल गठित कर रास्ते का सीमांकन करवाया गया था। जिसमें स्पष्ट हुआ कि नक्शे में शासकीय रास्ता है जिसे दबंगों के द्वारा बंद कर दिया गया है, जिससे ग्राम सिंगोसा एवं बागपुरा के ग्रामवासी वर्षों से परेशान हो रहे थे।
शुक्रवार को नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । थाना प्रभारी राजेश शर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे। राजस्व टीम के द्वारा रास्ते को अवरुद्ध कर जो फसल बोई गई थी संपूर्ण फसल को नष्ट करते हुए सार्वजनिक रास्ते को बहाल करते हुए अतिक्रमण मुक्त कर दिया है।
एसडीएम लहार विजय यादव ने बताया कि लहार तहसील में चरनोई, मंदिर या अन्य सभी प्रकार की शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हर हाल में जल्द ही हटाया जायेगा।
ये लोग रहे मौजूद:-
इस कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा, आरआई के.पी.वघेल, पटवारी मुलायम सिंह कौरव, पटवारी नरेंद्र सिंह राजावत, पटवारी रमाशंकर राठौर, पटवारी दीपक सालोदिया, रामकरण सिंह एवं राजस्व समेत अन्य राजस्व एवं पुलिस बल मौजूद रहा
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment