शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग : देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और बच्चों सहित 4 लोगों की मौत

फोटो  : फाइल फोटो 

देवास , 21 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : एडिटर

नयापुरा इलाके में स्थित एक घर में आज सुबह भीषण आग लग गई। सुचना पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। सुचना पर नाहर पुलिस भी मौके पर पहुंची

नाहर दरवाजा थाना की प्रभारी मंजू यादव ने बताया, " मकान की उपरी मंजिल पर एक परिवार, दंपति और उनके 2 बच्चे रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआँ गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है"

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit