वीडियो लाइव : भांकरोटा हादसे में 14 लोगो की मौत : भांकरोटा हादसे के घायलों से मिले सचिन पायलट, बोले - मामले की जांच हो और जिम्मेदारों पर कार्यवाही भी

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 21 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : एडिटर

भांकरोटा में टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और मौत हुई हैं। घटना में अब तक 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट घायलों से मिलने SMS अस्पताल पहुंचे।

बता दे कि शुक्रवार को जयपुर के अजमेर रोड पर हुए एक्सीडेंट में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। वहीं, 8 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। एक मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में हुई है। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 14 हो गई है।

घायलों से मिलने के बाद पायलट ने कहा, "इस पर जांच अवश्य हो कि किन कारणों से ये हादसा हुआहमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम सुरक्षा मानदंडों का पालन कर रहे हैं या नहींजांच होनी चाहिए कि इसमें कौन जिम्मेदार है ? जांच के बाद उस जांच से हमें सबक भी लेना चाहिएकोई न कोई हर स्तर पर जिम्मेदारी लेगा?"

उन्होंने कहा - उम्मीद करता हूं कि इस तरह की घटना फिर कभी ना होजितनी हो सके सरकार को मदद करनी चाहिए। न केवल राज्य सरकार को बल्कि केंद्र सरकार को भी क्योंकि घटना में शामिल पीड़ित आर्थिक रूप से संपन्न नहीं थे14 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, अन्य लोग भी गंभीर हैं

इस हादसे में झुलसे हुए 27 लोग अब भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इनमें 7 वेंटिलेटर पर हैं। इस हादसे में 25 लोग 75 फीसदी तक झुलसे हैं। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे 5 शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

दरअसल, शुक्रवार सुबह भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था। करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit