नीमकाथाना के पाटन में लगी भीषण आग : सैकड़ो मण कड़बी जलकर हुई खाक , दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 21 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब

जिले की पाटन तहसील के मोहनपूरा खरकड़ा में खेतों में सैकड़ो मण कड़बी में अचानक आग लग गई। आग लगने से सैकड़ो मण कड़बी जलकर खाक हो गई। आग की लपते देखकर पहले तो स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की । लेकिन आग लगातार बढ़ती गई और काबू नहीं पाया गया उसके बाद दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई।

सुचना पर दमकल की टीम मौके परपहुंची और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पाटन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अभी तक यह स्पस्ट नही हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है।

आग से कड़बी जलने के से पीड़ित किसानो को आर्थिक नुकसान भी हुआ है ।जिसकी प्रशसन द्वारा रिपोर्ट बनाई जा रही है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit