फोटो : फाइल फोटो
रींगस , 21 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
कहा गया है कि अगर ठान लिया जाए तो असंभव भी संभव बन जाता है । ऐसा ही कुछ करके दिखाया है "आशा की किरण कानपुर" के अमित गुप्ता अध्यक्ष व संस्थापक रितिका गुप्ता ने। दोनों शख्शियत ने देश में बेटियों की शिक्षा और गरीब बच्चियों को आगे बढ़ाने का कठिन बीड़ा उठाया । इस कार्य में उन्हें बहुत कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ा ।
रींगस में हमारे रिपोर्टर महेंद्र सिंह खोखर ने दोनों से बात की । उन्होंने बताया कि बहुत बच्चियां ऐसी है जो आगे बढना चाहती है लेकिन अनेक कारणों से शिक्षा से दूर हो जाती है । इसके लिए एक संस्था का गठन किया ।
खबर अपडेट हो रही
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment