साल 2025 में 5 जज रिटायर भी होंगे : राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे तीन नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश, तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 26 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : एडिटर

नए साल में राजस्थान हाईकोर्ट को तीन नए जज मिलने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान के तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद राष्ट्रपति इन तीनों के नियुक्ति वारंट जारी करेंगे। तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी है।

इनमें रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर महानगर द्वितीय चंद्रप्रकाश श्रीमाली और जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर महानगर चंद्रशेखर शर्मा शामिल है।

बता दे कि राजस्थान हाईकोर्ट में 50 जजों की स्वीकृत संख्या है। इस समय हाईकोर्ट में 32 जज नियुक्त है। करीब दो साल पहले राजस्थान हाईकोर्ट को एक साथ 8 जज मिले थे। इनमें 5 न्यायिक और 3 जज वकील कोटे से बने थे।

इन तीन नए जजों के मिलने के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 35 हो जाएगी। उसके बाद भी स्वीकृत संख्या से 15 जज कम रहेंगे। इसके अलावा साल 2025 में 5 जज रिटायर भी हो जाएंगे।

इनमें जनवरी में जस्टिस पंकज भंडारी, जस्टिस मदन गोपाल व्यास, मई में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सिंतबर में जस्टिस नरेंद्र ढढा और नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में हाई कोर्ट में जजों की संख्या घटकर 30 ही रहने वाली है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit