फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 28 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : एडिटर
भजनलाल सरकार द्वारा गहलोत राजे में बने 9 जिलों और 3 संभागों को रद्द करने के फैसले के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता हमलावर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे अदूरदर्शी और राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित निर्णय करार देते हुए भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला।
गहलोत ने कहा - प्रदेश सरकार ने ये निर्णय लेने में 1 साल का समय लगा दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस काम को लेकर उनके मन में कितना कंफ्यूज़न रहा।
उन्होंने कहा - राजस्थान देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। अगर तीन संभाग बनाए गए थे तो कुछ सोच-समझकर बनाए गए। इससे परिवेदनाओं का निपटारा जल्दी होता क्योंकि छोटे जिले होने पर प्रशासनिक अधिकारियों को काम का निपटारा जल्द करना पड़ता है।
गहलोत ने कहा - तमाम तरह से छोटे जिले ही जनता के लिए लाभदायक है। गुजरात आबादी के मामले में हमसे(राजस्थान) कम आबादी वाला प्रदेश है लेकिन फिर भी वहां 33 जिले हैं। मैं नहीं जानता कि यह फैसला क्या सोच-समझकर लिया गया है लेकिन हमने सुशासन के लिए यह फैसला लिया था, ये मैं कह सकता हूं।
उधर गहलोत ने भजनलाल सरकार दो विधानसभा क्षेत्र के मामले पर भी जवाब दिया। गहलोत ने कहा - प्रतापगढ़ जिले में केवल दो विधानसभा क्षेत्र हैं, फिर भी भाजपा सरकार ने उसे बनाए रखा है।
बता दे कि शनिवार को हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 नए जिले और तीन संभाग को निरस्त कर दिया है। फैसले के बाद अब राजस्थान में 17 नए जिलों में से केवल 8 नए जिले बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, सलूंबर, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड और ब्यावर ही यथावत रहेंगे। वहीं, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर को निरस्त कर दिया है। फैसले में बांसवाड़ा, पाली और सीकर संभाग को भी निरस्त कर दिया गया है।
डोटासरा ने कहा - फिर बनायेंगे :-
उधर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने बिना सोचे-समझे ये फैसला किया है। जिले खत्म करने के खिलाफ 1 जनवरी से पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। या तो सरकार को जिले फिर बनाने पड़ेंगे, नहीं तो इन इलाकों में भाजपा को चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं मिलेगा। जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी तो इन जिलों को फिर बहाल करेंगे।
किस मुहं से जनता के बीच जाएंगे:-
डोटासरा ने डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा पर तंज कसते हुए कहा - राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा अब किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे, आपकी ही सरकार में आपका जिला चला गया, आप किस बात के उपमुख्यमंत्री हो, सीएम भजनलाल शर्मा ने अपना डीग वाला जिला बचा लिया और दूदू को निपटा दिया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment