वीडियो लाइव : 9 जिले रद्द करने के बाद लोगो में आक्रोश : नीमकाथाना में ट्रेन रोकने की चेतावनी , भाजपाईयो ने दिए इस्तीफे, जरनैल रोए रातभर

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 29 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : एडिटर

भजनलाल सरकार द्वारा गहलोत राज में बने 17 में से 9 नए जिलों को निरस्त कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में जगह-जगह से विरोध के सुर उठने लगे हैं। वही कांग्रेस भी एक तारीख को रणनीति बनाएगी

नीमकाथाना जिला :-

नीमकाथाना जिले को खत्म करने के बाद आज जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से रामलीला मैदान में जन आक्रोश सभा रखी गई । लोगो ने रामलीला मैदान सर्किल पर टायर जलाकर भजनलाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई । नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने बताया-व्यापार महासंघ ने रविवार को मीटिंग कर निर्णय लिया कि 30 दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए बाजार को बंद रखा जाएगा। सब्जी मंडी एसोसिएशन ने भी इसी तरह का निर्णय लिया है।

नीमकाथाना के रामलीला मैदान सर्किल पर टायर जलाकर नारेबाजी की गई।

एक बारगी आक्रोशित हुए लोग :-

एक बारगी खुली दुकानों को देखकर जनसभा के दौरान युवा आक्रोशित हो गए । सभी युवा मंडी को बंद करवाने के लिए खड़े हो गए । बड़ी मुस्किल से लोगो को नीमकाथाना विधायक मोदी और जिला परिषद् सदस्य प्रवीण जाखड ने काफी देर तक समझाइश की

ट्रेन रोकने की चेतावनी :-

नीमकाथाना में आगवाड़ी सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार जाखड़ बाजार को खुला देख भड़क गए । साथ ही सभी युवा भी तुरंत बाजार को बंद करने की मांग करने लगे। युवाओ के आक्रोशित होते देख जाखड़ मंच पर आए और कहा - शर्म की बात है अपना जिला नही रहा और आप बाजार खोल रखे हो । साथ ही उन्होंने कहा - कर्नल बैंसला कहा करते थे कि फैसले पटरियों पर होते है

फिर से जिलों को रद्द करने की चर्चा...? सांचोर जिला भी रद्द होने की सूची  में, उपचुनावों के बाद फैसला संभव

सांचौर में भी विरोध के स्वर :-

सांचौर जिले को भजनलाल सरकार द्वारा रद्द करने के बाद यहाँ भी विरोध के स्वर उठने लगे है पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सरकार पर राजनीतिक द्वेषता के आरोप लगाए हैं।

विश्नोई ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा था - सांचौर की जनता को लंबे संघर्ष के बाद जिला मिला था। जालोर जिला हमारे यहां से 250 किमी दूर था। पूर्व कांग्रेस सरकार ने लोगों को राहत देकर सांचौर को जिला बनाया था, लेकिन अब सरकार ने उसे निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ रविवार दोपहर एक बजे स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद सोमवार से कलेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव शुरू किया जाएगा ।

शाहपुरा में दोपहर बाद खुले बाजार:-

शाहपुरा जिले को रद्द करने के बाद यहाँ भी लोगो में आक्रोश देखने को मिला । शाहपुरा का बाजार दोपहर तक बंद रहा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अविनाश शर्मा ने बताया- बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार सुबह 11 बजे त्रिमूर्ति स्मारक पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाएंगे। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय तक मार्च करके जिला कलेक्टर को विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अनूपगढ़ में भाजपाईयो ने दिए इस्तीफे:-

अनूपगढ़ जिले को रद्द करने के बाद लोगो ने प्रदर्शन शुरू कर दिया । अनूपगढ़ में राजनीती से परे भाजपा नेताओं ने भी इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जताई थी। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा और नगर मंडल महामंत्री विनय चराया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल राठौड़ को अपना इस्तीफा भेज दिया ।

Image

सरकार के इस फैसले के बाद अनूपगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव रहे जरनैल सिंह जम्मू लगातार कई देर तक रोते रहे। उन्होंने कनॉट प्लेस पर तो रोते हुए रेल से कटकर आत्महत्या करने की बात तक कह डाली।

अनूपगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव जरनैल सिंह जिला रद्द होने पर रोने लगे। उन्होंने धरना देने की घोषणा की।

जम्मू ने कहा कि जिले को पाने के लिए विकलांगों ने रिक्शा चलाकर पैदल चलकर जयपुर तक की यात्रा की थी, इस फैसले से अब वे खुद को और क्षेत्र की जनता को धोखे में आया हुआ महसूस कर रहें हैं

इसके बाद कनॉट पैलेस चौक पर स्थानीय लोगों के द्वारा पुतला फूंका गया था। राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी। वहां मौजूद लोगों ने राजस्थान सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा- सरकार ने अनूपगढ़ की जनता के साथ अन्याय किया है। इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा। यहां रविवार दोपहर 2 बजे विभिन्न संगठनों की बैठक हुई।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit