वीडियो लाइव : राजस्थान में 9 जिले रद्द करने पर आक्रोश : कांग्रेस नेता ने दी आत्मदाह की चेतावनी , नीमकाथाना में भाजपाई ने दिया इस्तीफा, अनूपगढ़ में कलेक्ट्रेट का घेराव

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 30 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : एडिटर

राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा गहलोत राज में बने 9 जिले खत्म करने के बाद लगातार दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन जारी है। सांचौर में लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। कांग्रेस नेता ने सरकार को आत्मदाह तक की चेतावनी दे दी है।

नीमकाथाना में भी जिला रद्द करने से आहत भाजपाई ने अपना इस्तीफा दे दिया । भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल चंवरा के अध्यक्ष ने अपने से आहत होकर इस्तीफा दिया है।

पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में सांचौर में महापड़ाव शुरू हुआ।

सांचोर :-

आज सरकार के फैसके के विरोध में सांचोर में बड़ा आन्दोलन देखने को मिला व्यापार मंडल के आह्वान पर शहर के बाजार सोमवार को बंद रखे गए। वहीं पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में महापड़ाव कलेक्ट्रेट के आगे शुरू हुआ । सभी लोग कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर बैठ गए।

गंगापुर सिटी :-

सरकार के फैसले जा विरोध यहाँ भी देखने को मिला विधायक रामकेश मीणा ने कहा- गंगापुर सिटी जिला बनने के सभी मापदंड पूरा कर रहा है। सरकार ने द्वेष भावना से गंगापुर सिटी जिले का दर्जा छीन कर गलत किया है। डीग की जनसंख्या गंगापुर सिटी से आधी है। गंगापुर सिटी जिले की जनसंख्या 12 लाख से अधिक है। भौगोलिक स्थिति भी सही है। गंगापुर सिटी तो संभाग बनने लायक है।

नीमकाथाना :-

भजनलाल सरकार द्वारा नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के बाद नीमकाथाना में  लोगों का भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। अलग अलग संगठन लगातार लोग विरोध कर रहे हैं। सरकार के फैसले के विरोध में जिला बार संघ ने भी अनिश्चित कालीन के लिए कार्य का बहिष्कार कर दिया है।

Image

छात्र संगठन एसएफआई के बैनर तले युवाओं ने खेतडी मोड़ से आक्रोश रैली निकाली। युवाओ ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया ।

अनूपगढ़ :-

अनूपगढ़ में सोमवार को कई संगठनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। अनुपगढ़ में भी सरकार के फैसले के पार्टी लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है । लोग बड़े आन्दोलन की भी तैयारी में है । यहाँ रविवार शाम को अनूपगढ़ के स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस्तीफे दे दिए थे।

शाहपुरा :-

राज्य सरकार द्वारा शाहपुरा जिले को रद्द करने पर लोगो में भारी आक्रोश है । यहाँ भी लगातार विरोध जारी है । लोग बड़े आन्दोलन के लिए रणनीति बनाने में जुटे है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit