फोटो : फाइल फोटो
कोटपुतली , 01 जनवरी 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
जिले के कीरतपुरा में 750 फीट गहरे बोरवेल में 120 फीट पर फंसी 3 साल की चेतना को 10 बाद बाहर निकाल लिया गया है । बच्ची को अचेत अवस्था में कपड़े में लपेटकर निकाला गया है । बच्ची को सफ़ेद कपडे में कोटपुतली के BDM अस्पताल ले जाया गया । हालंकि बच्ची को नही बचाया जा सका ।
चिकित्सा टीम ने बताया कि बच्ची को अचेत अवस्था में कपड़े में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया है । हालंकि बच्ची की कैसी हालत है यह कोई भी बताने को कोई भी तैयार नही है । लेकिन हमारे सूत्रों का कहना है कि बच्ची को बचाया नही जा सका है ।
एनडीआरएफ के जवान महावीर जाट चेतना को सफेट कपड़े में लपेटकर बाहर लेकर आए। इसके तुरंत बाद चेतना को एंबुलेंस से कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल ले जाया गया। चेतना 23 दिसंबर को किरतपुरा के बड़ियाली की ढाणी में 750 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी।
ग्रामीणों की आंखें भी नम है। पूरा गांव इंतजार करता रहा कि चेतना को अब निकाल लिया जाएगा। लेकिन इंतजार लंबा होता गया। 10 वें दिन बच्ची को रेस्क्यू किया जा सका लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम को कई कारणों से रेस्क्यू में बाधा आई। जिसके कारण रेस्क्यू में देरी हुई।
दरसल किरतपुरा के बड़ियाली की ढाणी की चेतना 23 दिसम्बर को 150 फीट नीचे बोरवेल में गिर गई थी। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद उसी दिन रात 9 बजे मौके पर एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अगले दिन J शेप में हुक डालकर बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की गई, बच्ची हुक में फंसी, 15 फिट ऊपर भी चेतना को खींचा गया लेकिन वह 150 फीट पर आकर अटक गई। इसके बाद दूसरे प्लान के तहत सामानन्तर खुदाई कर सुरंग बनाकर चेतना को बाहर निकाला जा सका।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment