फोटो : फाइल फोटो
अलवर , 03 जनवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
सरिस्का से निकले खूंखार टाइगर का ट्रैंकुलाइज कर लिया गया है। सरिस्का टाइगर रिजर्व से निकला टाइगर एसटी-2402 एक गांव में बने फाॅर्म हाउस के किचन में बैठा हुआ था। इससे भी बड़ी बात यह है कि उस किचन के बगल के कमरे में ही एक कर्मचारी दरवाजा खुला रखकर सोया हुआ था, जब टाइगर ने दहाड़ा तब उसे पता चला।
टाइगर अब तक तीन दिन में पांच लोगों पर हमला कर चुका । वह बार बार दो अभयारण्यो की टीमो का छका रहा था । देर रात वनकर्मियों को अलवर जिले के रैणी में चिल्काबास रोड स्थित एक फॉर्म हाउस के किचन में होने की जानकारी मिली । इस पर सुबह 6 बजे टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे बाद टाइगर को ट्रैंकुलाइज कर लिया गया।
दहाड़ से मालूम चला :-
फॉर्म हाउस का कर्मचारी मनोज वहां रहता है। उसने खुद का कमरा भी खुला छोड़ रखा था, लेकिन रात करीब डेढ़ बजे किचन से ही टाइगर ने दहाड़ लगाई। तब वह जागा और उसे पता चला कि टाइगर किचन में है। तब उसने खुद का कमरा बंद किया और मालिक को फोन कर बताया। फिर मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम को फाेन किया और वन अधिकारियों को जानकारी दी गई। इस पर सुबह 6 बजे टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे बाद टाइगर को ट्रैंकुलाइज कर लिया गया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment