बांदीकुई में मनाई सावित्री बाई फुले की जयंती : सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद , सावित्रीबाई के पद चिन्ह पर चलने की ली प्रेरणा

फोटो  : फाइल फोटो

बांदीकुई , 03 जनवरी 2025        
रिपोर्ट : एडिटर

आज बांदीकुई में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई । सभी ने सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । साथ ही सभी ने संघर्षशील जीवन और नारी मुक्ति के लिए उनके विचारों से अभी भूत होकर उनके पद चिन्ह पर चलने की प्रेरणा ली ।

वक्ताओ ने बताया कि भारत में सबसे सम्मानित महिला शिक्षकों में से एक के रूप में जाना जाता है। सावित्रीबाई ने अपना पूरा जीवन महिलाओं और अछूतों को शिक्षित करने के लिए समर्पित कर दिया ताकि उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

वक्ताओ ने बताया कि उन्होंने उस दौर में बाधाओं को तोड़ने के लिए बहुत प्रयास किए जब बहुत से लोग महिलाओं की शिक्षा को महत्वपूर्ण नहीं मानते थे। शिक्षण के अलावा, उन्होंने लड़कियों के लिए स्कूल स्थापित किए और कई अन्य लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

वक्ताओ ने कहा कि हम उनके शक्तिशाली शब्दों और विचारों को याद करने के लिए कुछ समय निकालें। उनकी बुद्धिमत्ता हमें सोचने, सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उनका जीवन हमें शिक्षा के महत्व और समानता के लिए लड़ने के साहस की याद दिलाता है ।

इस दौरान भागीरथ फूले सेना सेवा समिति की जिला अध्यक्ष अंजू कुमारी सैनी,  रामेहत ,सोनू , संतोष , पन्नालाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit