वीडियो लाइव :मोदी का पलटवार, बोले - ट्रेलर किस बात का दिखा रहे थे : नीमकाथाना जिला निरस्त होने पर बाजोर का यूटर्न, बोले - मैं एक हारा हुआ प्रतिनिधि, मोदी ने नही की पैरवी

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 05 जनवरी 2025        
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना जिले को हटाए जाने के बाद आज पहली बार सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर का मीडिया में बयान दिया है। बाजोर ने जिला हटाए जाने पर अपने पहले दिए बयान से किनारा कर लिया। बाजोर ने कहा कि मैं तो एक हारा हुआ प्रतिनिधि हूं जबकि विधायक सुरेश मोदी एक चुने हुए प्रतिनिधि है । इसलिए उन्होंने यहां से पैरवी नहीं की।

बाजोर ने कहा कि मोदी ने समीक्षा कमेटी से मुलाकात नही और ना ही पैरवी की। बाजोर ने कहा कि विधायक वे है जनप्रतिनिधि वह है । सरकार उनकी सुनती , जनता ने उन्हें चुना है । वही जिला बहाल करने के सवाल पर कहा कि अब भी मौका है उन्हें सीएम के पास जाना चाहिए  और अपनी बात रखनी चाहिए ।

बाजोर ने जिला हटने पर किनारा करते हुए कहा कि नीमकाथाना जिला जाने और आज जो घटनाक्रम हो रहा है, उसका दोषी सिर्फ विधायक सुरेश मोदी हैं। जब जिलों की समीक्षा चल रही थी, तब विधायक एक भी दिन कमेटी के सामने नहीं गए।

कमेटी को कुछ लिखकर नहीं दिया। जनता ने सुरेश मोदी को चुनाव जिताकर विधायक बनाया है। मै तो 33 हजार वोटो से हारा हुआ व्यक्ति हूँ । बाजोर ने कहा कि जब समीक्षा चल रही थी तो विधायक को जाना चाहिए था।

मोदी का पलटवार :-

बाजोर के बयान पर नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है । मोदी ने कहा कि जब उनकी सरकार में चलती ही नही है तो वे कभी ट्रेलर तो कभी पिक्चर दिखाने की बात करते है । वो किस बात पर करते है ?

मोदी ने कहा- प्रेमसिंहजी आज तक तो ये कहते आ रहे थे कि सरकार हमारी है। इनका क्या लेना-देना है, उद्घाटन, ट्रांसफर हम ही करेंगे। कभी ट्रेलर तो फिल्म दिखाने की बात कर रहे थे । आज ये कह रहे है कि मेरी चलती नहीं है, मैं तो हारा हुआ हूं। जो कुछ है वो विधायक का है।

विधायक ने कमेटी के सामने ज्ञापन और पुस्तिका देने का फोटो बाजोर के बयान के बाद जारी किया है।

मोदी ने कहा कि वो तो पहले तो मिडिया में कह रहे थे कि जिला कही नही जाएगा । मोदी ने कहा कि आप ऐसा क्यों कह रहे थे कि जिला बन गया वह नही हटेगा ? ऐसा बयान क्यों दे रहे थे ? उसी दिन कह देते कि मेरी तो चलती नही है , विधायक जी से पूछो जिला रहेगा या नही ?

कमेटी के सवाल पर कहा कि मैं खुद कमेटी के पास अपना प्रेजेंटेशन लेकर गया था और कमेटी के ललित के पंवार को ज्ञापन और प्रेजेंटेशन की किताब सौंपी थी। कमेटी की ओर से कहा गया था कि आपके जैसा प्रेजेंटेशन राजस्थान के किसी जिले से नहीं आया है। पूर्व आईएएस ऑफिसर केएल मीणा भी वहीं मौजूद थे।

मोदी ने आगे कहा कि आप इनके मंत्रियों से भी पूछ लो कि सुरेश मोदी ने अपनी बात रखी थी या नहीं। उन्होंने ये नहीं बताया कि मैंने जिला बचाने के लिए क्या किया? वो विधानसभा का नाम ले रहे है, लेकिन उसके बाद तो विधानसभा चली ही नहीं। मैंने मुख्यमंत्री से कई बार समय मांगा लेकिन वो नहीं मिले। मैंने कई मेल मुख्यमंत्री को किए है । मेल का प्रमाण है मेरे पास । मेल टाइम - डेट आती है और नाम भी कि किसको भेजा है

मोदी ने बाजोर पर झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit