फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 06 जनवरी 2025
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब
भजनलाल सरकार द्वारा नीमकाथाना जिला हटाए जाने के बाद नीमकाथाना में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है । अनेक सामाजिक संगठन भी लगातार प्रदर्शन कर रहे है । जिला बहाली को लेकर सर्व समाज एक जाजम पर आ रहा है ।
इसी कड़ी में आज नीमकाथाना में सैनी समाज की मीटिंग आयोजित हुई । मीटिंग में जिला बहाल करने के लिए चर्चा हुई । मीटिंग में सभी लोगों ने जिले को पुनः बहाल कराने के लिए संघर्ष का ऐलान करते हुए अपने अपने विचार रखे।
मीटिंग में सभी ने चर्चा कर एकमत से एक 18 सदस्यीय कमेटी का गठन किया । जो 13 जनवरी को सर्व समाज की रामलीला मैदान में होने वाली सभा को सफल बनाने के प्रयास करेगी ।
आज की मीटिंग में महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट बंटेश कुमार सैनी, महासचिव झूथा राम सैनी गिरदावर, संरक्षक ताराचंद सैनी, प्रभु दयाल सैनी, खेतड़ी पूर्व विधायक पूरणमल सैनी, कॉमरेड गोपाल सैनी, मंजू सैनी, गीता सैनी, बाबूलाल सैनी सरपंच, विनोद भुडौली, भोपाल राम सैनी सरपंच, राजेश सैनी सरपंच, राजेंद्र सैनी मानपुरा, अशोक सैनी, बाबूलाल सैनी सरपंच, बाबूलाल सैनी प्रधान, मखनलाल सैनी, कृष्ण सैनी पार्षद सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment