फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 06 जनवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में नेशनल सीड कॉरपोरेशन भर्ती परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया है। रविवार को आयोजित इस परीक्षा में नकल माफिया ने बड़े स्तर पर धांधली कर परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है । भजनलाल सरकार में पेपर लीक गिरोह का पहला मामला सामने आया है ।
सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस और SOG ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल करा रही गैंग को पकड़ा है । गिरफ्तार 14 आरोपियों में कंप्यूटर लैब संचालक, अभ्यर्थी भी शामिल है। आरोपी ऑनलाइन एग्जाम में ऐप की मदद से पेपर सॉल्व करवा रहे थे। गैंग के पास से पुलिस ने एडमिट कार्ड, साइन किए हुए खाली चैक, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- जयपुर पुलिस और एसओजी को ऑनलाइन नकल के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के बाद वैदिक कॉलेज मानसरोवर, आईटी इंफ्रा कूकस, हेरिटेज वायुना स्कूल खातीपुरा, जेएनएम नर्सिंग कॉलेज कालवाड़ रोड, लॉरेंस स्कूल मानसरोवर, टैगोर भारती स्कूल मानसरोवर के सेंटरों पर रेड डाली गई। रेड के दौरान सबसे पहले दो युवक नितेश कुमार (27) और सुमित सिंह (25) को पकड़ा गया।
डोटासरा का हमला :-
अब विपक्ष ने इस प्रकरण को लेकर सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि राष्ट्रीय बीज निगम की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के खुलासे से स्पष्ट है कि प्रदेश में नकल गिरोह के सामने मुख्यमंत्री भजनलाल जी के सारे दावे फेल साबित हुए हैं। प्रदेश की अक्षम भाजपा सरकार कल आयोजित की गई इस परीक्षा में बड़े स्तर पर हुई धांधली को रोकने और निगरानी करने में पूरी तरह विफल रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment