फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 08 जनवरी 2025
रिपोर्ट : मयंक कुमार त्रिपाठी
जिले में लहार एसडीएम विजय सिंह यादव द्वारा सोमवार को लहार तहसील के शासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया । जिसके क्रम में एसडीएम ने माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव नंबर दो, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय धौरका एवं जाखोली हाईस्कूल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद दो अतिथि शिक्षकों की सेवायें समाप्त करने के साथ ही दो जनशिक्षकों समेत आठ लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं। कहीं FLN किट ही नहीं खोली गई तो वही कक्षा छठवीं के बच्चे सामान्य सी परिभाषा नहीं बता सके ।
एसडीएम विजय सिंह यादव सबसे पहले बड़ागांव नं. दो के माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां एसडीएम को 11:35 पर स्कूल में ताला लगा हुआ मिला। लापरवाही पर एसडीएम ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये हेडमास्टर अजमेर सिंह कौरव को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है । वहीं विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षक नितिन गुप्ता की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश मौके पर मौजूद लहार बीईओ प्रेम सिंह वघेल को दिये।
इसके बाद एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित मिले परंतु यहां दर्ज 99 बच्चों में से मात्र 10 बच्चे उपस्थित मिले| वहीं एसडीएम ने जब बच्चों के शिक्षण के लिए वितरित की गई एफएलएन किट के बारे में जानकारी ली तो स्कूल में किट उपलब्ध थी परंतु आज दिनांक तक उसे खोला तक नहीं गया था । शासन द्वारा बच्चों के शिक्षण को बेहतर करने के लिए दिए जाने वाला सामान जनवरी में पैक रखा हुआ मिला वहीं बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी अत्यंत न्यून पाया गया । जिस पर एसडीएम ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद स्टॉफ को जमकर फटकार लगायी।
भोजन में भेजी गलत जानकारी:-
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन पंजी चैक की तो 30 दिसंबर की स्थिति में 45 बच्चों के मध्यान भोजन की जानकारी भेजी गई| जबकि रजिस्टर में 30 बच्चे ही उपस्थित मिले अर्थात उपस्थिति से ज्यादा हाजिरी भेजने का मामला सामने आया| जिस पर एसडीएम ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए चारों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सीमा शाक्य, प्रीति पटवा, कीर्ति कौरव एवं जितेंद्र सिंह कौरव को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है ।
वही एसडीएम ने सतत् निरीक्षण न करने एवं विद्यालयों में भारी अनियमिततायें मिलने पर जनशिक्षक मुकेश दूरबार एवं नरेंद्र सिंह कौरव को भी नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है।
एसडीएम को निरीक्षण के दौरान धौरका के माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षिका अंजली गुर्जर बगैर सूचना के नदारद पाईं गई|वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षिका कभी स्कूल में नहीं आती हैं । जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अतिथि शिक्षिका अंजली गुर्जर को तत्काल पद से पृथक करने के निर्देश लहार बीईओ को दिए हैं । वहीं एसडीएम ने ग्राम धोरका माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव को भी विद्यालय में बच्चों के न्यून शैक्षणिक स्तर पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
एसडीएम बने शिक्षक :-
ग्राम धोरका के माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल जखोली में एसडीएम ने लगभग 1 घंटे से अधिक बच्चों को पढ़ाया जहां उन्होंने कक्षा छठवीं और सातवीं के बच्चों को विज्ञान विषय में संतुलित आहार पर एवं कक्षा आठवीं के बच्चों को सौरमंडल एवं ग्रह नक्षत्रों की स्थिति के बारे में पढाया।
एसडीएम विजय सिंह यादव ने कहा - लापरबाही पाये जाने पर दो अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के साथ ही दो जनशिक्षकों समेत आठ लोगों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है|जबाव आने पर आगे की कार्यवाही की जायॆगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment