वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना के लोगों में आक्रोश : कुमावत समाज ने निकाली आक्रोश रैली, बोले - सरकार जल्द जिला बहाल करें, नही तो ईंट से ईंट बजा देंगे

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 08 जनवरी 2025        
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के सरकार के फैसले के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है। बुधवार को कुमावत समाज के लोगो ने आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

लोगो ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग की। साथ ही कलेक्ट्रेट सामने 9 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे लोगो को समर्थन दिया।

विकास कुमावत ने बताया कि सरकार ने राजनितिक द्वेषता के चलते नीमकाथाना जिले को निरस्त किया है ।  सरकार अपने फैसले को वापस ले अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही सभी जिल्वासियो से 13 जनवरी की सर्व समाज सभा में ज्यादा से ज्यादा पहुँचने की अपील की।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit