फोटो : फाइल फोटो
रींगस , 08 जनवरी 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
18 महिने पहले गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को भजनलाल सरकार द्वारा निरस्त करने पर लोगो में भारी आक्रोश व्यापत है । रींगस के लोगो ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनविरोधी निर्णय किया है। इसे शेखावाटी की जनता कतही बर्दास्त नहीं करेगी।
दरसल सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले क बहाली को लेकर आज रीगंस के लोगो ने मील तिराहे से लेकर तहसील कार्यालय होते हुए उपखण्ड कार्यालय रीगंस तक शव यात्रा निकाली । पुतला दहन कर लोगो ने नारेबाजी की । लोगो ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर शीघ्र सम्भाग व जिला बहाल कर जनता को राहत प्रदान करने की मांग की ।अन्यथा शेखावाटी की जनता बड़ा आन्दोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
प्रदर्शन का नेतृत्व हजारीलाल शर्मा, जितेन्द्र लाम्पुआ, रामरतन बगडिया, सावरमल घोसलिया के नेतृत्व मे किया गया। इस दौरान लोगो में सरकार के प्रति भारी आक्रोश देखा गया ।
इया दौरान केशाराम धायल, भूदाराम बगडिया, सूरजभान धायल, मोहन लाल लाम्बा, सुरेन्द्र खोखर, मदनलाल टाक, रामेश्वर लापुआ, बीरबल बगडिया, मदन बाजिया, सीताराम पावण्डा एडवोकेट, मालीराम वर्मा, गोपाल सिंह बाजिया,ब्रह्मपकाश काबरा, अशोक कुमावत, सोहनलाल साखुनिया दीपचंद बाजिया, ताराचंद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment