वीडियो न्यूज़ : संजय शर्मा बोले - नए जिले बने वहां विधायक हार गए : "देखिए जिले में आक्रोश मुझे तो दिख नहीं रहा है, बल्कि जनता खुश है.!", वन मंत्री संजय शर्मा का सीकर में बड़ा बयान

फोटो  : फाइल फोटो

सीकर , 18 जनवरी 2025        
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब

भजनलाल सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा ने सीकर को संभाग व नीमकाथाना जिला निरस्त करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि खिए जिले में आक्रोश मुझे तो दिख नहीं रहा है, बल्कि जनता खुश है

उन्होंने कि मैं पिछले 15 दिन में यहाँ दो बार आने का सोभाग्य मिला लेकिन मुझे यहाँ इसको लेकर कोई आक्रोश नहीं दिख रहा और आमजन खुश है। कांग्रेस ने यह घोषणा इलेक्शन के समय आनन-फानन में की थी। सरकार जाते-जाते यही घोषणाएं की गई। अगर कांग्रेस सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला बनाना चाहती थी तो पहले साल में ही घोषणा क्यों नहीं की गई। अच्छा होता कांग्रेस शुरुआत में ही घोषणा करती। इसका लाभ आम जनता को मिलता।

वन मंत्री ने सीकर जिला परिषद सभागार में मीडिया से बात करते हुए ये बात कही । मंत्री शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे राजस्थान में घोषणाएं की गई मेरा मानना है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए यह जिले बनाए गए थे। जहां-जहां नए जिले बने वहां विधायक हार गए। क्योंकि यह निर्णय जनता की इच्छा के विपरीत किए गए थे। एक आध को छोड़कर

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit