राजस्थान तबादला लिस्ट : राजस्थान में एक एएनएम को ट्रांसफर में मिली ऐसी जगह पोस्टिंग, वायरल हो गई पूरी लिस्ट

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 19 जनवरी 2025        
रिपोर्ट : एडिटर

प्रदेश सरकार ने चिकित्सा विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए । ऐसी एक सूची में एक एएनएम कर्मी की पोस्टिंग ऐसे स्थान पर दी गई, जिससे चलते अब यह लिस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल विभाग ने 15 जनवरी को 203 ANM को इधर-उधर किया है।

विभाग ने हाल में ही 203 एएनएम की तबादला सूची जारी की थी। इस सूची में 143 नंबर पर एएनएम इंद्रावती कुल्हारी का नाम शामिल है। इस वक्त इंद्रावती कुल्हारी इंद्रापुरा, उदयपुरवाटी, झुंझुनूं में कार्यरत हैं। तबादला लिस्ट में लिखा गया है कि अब उनकी पोस्टिंग झुंझुनूं जिले से बाहर दूर स्थान पर की जाए। इसके बाद यह सूची सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।

राजस्थान में 15 दिन से चल रहा तबादलों का दौर बुधवार को थम गया था, लेकिन तबादला सूचियां अभी तक जारी हो रही हैं। बताया जा रहा है कि कई विभागों में अब भी बैक डेट में तबादले किए जा रहे। बंपर तबादले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हुए हैं।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit