वीडियो न्यूज़ : वन मंत्री के बयान पर नीमकाथाना विधायक का जवाब : बोले - बड़े दुःख की बात, मंत्री जी सीकर - नीमकाथाना की आवाज उठाने की बजाय..!

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 19 जनवरी 2025        
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने सीकर प्रभारी और वन मंत्री संजय शर्मा के नीमकाथाना जिले पर दिए बयान का जवाब दिया है । मोदी ने कहा - बड़े दुःख की बात, मंत्री जी सीकर - नीमकाथाना की आवाज उठाने की बजाय ऐसी बात कर रहे है मंत्री जी को लोगो का दुःख दर्द ही नहीं दिख रहा

दरसल नीमकाथाना जिला निरस्त करने को लेकर वन मंत्री संजय शर्मा ने सीकर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं पिछले 15 दिन में यहाँ दो बार आने का सोभाग्य मिला लेकिन मुझे यहाँ इसको लेकर कोई आक्रोश नहीं दिख रहा और आमजन खुश है। कांग्रेस ने यह घोषणा इलेक्शन के समय आनन-फानन में की थी। सरकार जाते-जाते यही घोषणाएं की गई।

इस पर विधायक सुरेश मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा-नीमकाथाना में पिछले 21 दिनों से आंदोलन चल रहा है। क्षेत्र में दो बड़ी सभा हुईं, बाइक रैली निकाली गई और विभिन्न समाजों ने 30 ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि 20 दिनों से भूख हड़ताल जारी है और लोग विरोध कर रहे हैं

विधायक मोदी ने मंत्रियों की जानकारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने भी इसी तरह कहा था कि जिला हटाने पर कोई विरोध नहीं है। उन्हें कौन बताये कि मामला न्यायालय तक पहुंच चुका है और रीट याचिका दायर की गई है। सरकारी वकील जिले की पैरवी कर रहे हैं, लेकिन मंत्रियों को इसकी जानकारी नहीं है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit