फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 19 जनवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में तबादलों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने रविवार को जयपुर के पदमपुरा में आयोजित कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में संबोधन देते हुए कहा कि सरकार ने राजनीतिक द्वेषता के साथ ट्रांसफर किए।
डोटासरा ने कहा कि तबादलों के नाम पर भाजपा सरकार ने कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस के वोट देने वाले को प्रताड़ित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि ‘सत्ता आने से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में लिखा था कि हम पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाएंगे। वो भी 5 साल में नहीं 100 दिन में बना देंगे। 100 दिन से भी ज्यादा हो गए, वो पारदर्शी स्थानांतरण नीति तो बनी नहीं।
उठाओ, पकड़ो लाओ:-
उन्होंने आगे कहा कि ‘उठाओ, पकड़ो लाओ… पर्ची कटवाओ, एक-एक कर्मचारी की तीन-तीन जगह पर्ची कट गई। कर्मचारी आज भी रो रहा है कि मेरा क्या होगा। मेरा ट्रांसफर हुआ कि नहीं हुआ, मेरे जो जमा पूंजी ली गई, उसका क्या होगा और वो कौन देगा।’
राजनीतिक द्वेषता का आरोप:-
डोटासरा ने कहा कि ‘एक अलग ही भवन बना हुआ है उसमें से पर्ची आती है और राजनीतिक द्वेषता से जो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखता है और जो कांग्रेस को वोट देता है, उसे प्रताड़ित करने का काम भारतीय जनता पार्टी की ये सरकार कर रही है।’
अंतिम तिथि के बाद ट्रांसफर:-
तबादलों की अंतिम तिथि पूरी होने के बावजूद ऊर्जा विभाग और बिजली कंपनियों के तबादलों की सूची जारी होती रही। विद्युत वितरण निगम से लेकर प्रसारण निगम तक में संशोधन किए गए। चर्चा है कि कई विधायक, मंत्री और उच्च स्तर पर सूची में ‘अपनों’ के नाम नहीं होने पर नाराजगी जताई। इसके बाद संशोधन किया गया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment