वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में आंदोलन हुआ तेज : मंत्री के बयान से लोगो में आक्रोश, बोले देंगे जवाब , नीमकाथाना पहुंचे किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष

फोटो  : फाइल फोटो

नीमकाथाना , 19 जनवरी 2025        
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब

नीमकाथाना को फिर से जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो विरोध प्रदर्शन लगातार 21वें दिन भी जारी रहा। अब आंदोलन और तेज होने लगा है । शनिवार को नीमकाथाना जिले पर वन मंत्री के बयान के बाद लोगो में आक्रोश देखने को मिला ।

रविवार को नीमकाथाना पहुंचे किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि यह स्थिति न केवल नीमकाथाना की जनता के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लोकतांत्रिक ताने-बाने के लिए भी चिंताजनक है। जब लोग अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हों और सरकार उनकी आवाज़ को अनसुना कर दे, तो यह लोकतंत्र की मूलभूत अवधारणा के खिलाफ है। एक सशक्त लोकतंत्र में जनता की इच्छाओं और समस्याओं को सरकार की प्राथमिकता बनानी चाहिए, लेकिन यहां उल्टा हो रहा है।

विधायक मोदी ने कहा कि रामपाल जाट यहाँ पहुंचे और हमारा मार्गदर्शन किया । उन्होंने हमे बहुत से सुझाव दिए है । हम उन  पर अमल करेंगे । उन्होंने कहा कि आन्दोलन में धीरे धीरे जनसमूह उमड़ने लगा है । निश्चितरूप से हमे सफलता मिलेगी ।

इस मौके रामपाल जाट राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान महापंचायत, सुंदर लाल भाभारिया  प्रदेश महा मंत्री, सुरेश बिजारनीया मिडिया प्रभारी, बत्ती लाल बैरवा प्रदेष मंत्री, कमल कुमार सैनी तहसील अध्यक्ष पाटन, कृष्ण कुमार यादव तहसील अध्यक्ष नीम का थाना, माली राम यादव मंडल अध्यक्ष, सुर ज्ञान  सिंह मीणा, गोपाल सैनी, जिला अध्यक्ष किसान महापंचायत नीमकाथाना बलदेव यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit