फोटो : फाइल फोटो
पटना / जयपुर , 20 जनवरी 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पटना में सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी एंजियोग्राफी की गई है, डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
देवनानी पटना में 2 दिवसीय विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए थे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था। सम्मेलन के दौरान अचानक देवनानी की तबीयत बिगड़ी। जिस पर उन्हें तत्काल पटना के हार्ट हॉस्पिटल में ले जाया गया। डॉक्टर ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है।
पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ आईएस ठाकुर के अनुसार , वासुदेव देवनानी की तबीयत खराब हुई थी, इसके बाद उन्हें PMCH के इंदिरा गांधी इंस्टीट़्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती किया गया था। अभी उनकी हालत स्थिर है।
जानकारी के अनुसार देवनानी के इलाज के लिए जयपुर से हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम पटना भेजी जा रही है। जयपुर से इन डॉक्टरों को स्पेशल प्लेन के जरिए पटना भेजा जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने देवनानी के स्वास्थ्य को लेकर पटना से अपडेट लिया है और उसके बाद डॉक्टर की टीम भेजने का फैसला किया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment