वीडियो न्यूज़ : डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा झुंझुनूं दौरे पर : बोले - जनलाल सरकार का यमुना जल समझौता जल्द उतरेगा धरातल पर, शेखावाटी क्षेत्र को मिलेगी राहत

फोटो  : फाइल फोटो

झुंझुनू , 20 जनवरी 2025        
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज झुंझुनूं दौरे पर रहे। डिप्टी सीएम बैरवा के सर्किट हाउस पहुंचने पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

दरसल डिप्टी सीएम बैरवा अंबेडकर भवन में आयोजित संविधान दिवस यात्रा 2025 कार्यक्रम में शिरकत करने झुंझुनू आए थे। जहां विधायक राजेंद्र भांबू, जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, वरिष्ठ नेता विशंभर पूनिया सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओ ने डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया ।

यमुना जल समझौता :-

शेखावाटी के लिए यमुना जल समझौते के मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये भजनलाल सरकार का महत्वपूर्ण समझौता जल्द ही धरातल पर उतरेगा और इससे शेखावाटी क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी।

इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक सुधार और विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए स्थानीय समस्याओं को शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।

डिप्टी सीएम बैरवा ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियो को ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit